प्रोमो

एनटीएम मीडिया आने वाले वर्षो में भारत के अनुसूची मे आने वाले सभी भारतीय भाषाओं में लोककृति आधारित झलकियों का निर्माण करेगी। इसने अभी तक दो झलकियो का निर्माण किया है, जिसमे शामिल है कथा-वाचन एवं घूंघर चित्रकारी आधारित झलकी जिसे “पट-चित्र” कहते हैं तथा दुसरा अंतःसकेंत विज्ञान अनुवाद आधारित। पट-चित्रकारी मूलतः पश्चिम बंगाल के पश्चिमी भाग में पायी जाती है।