| 
         
         
         
         
                
    
                
                
                
                
                
                
                    
                    
                     
                    
             
              | 
             
        
               
                
                 
         
         
         
         
            
    
        द्वि-साप्ताहिक गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम
    
         
         
                    
                         
    
        
        
            
                
                    अनुवादकों के कौशल का विकास करना राष्ट्रीय अनुवाद मिशन(एन.टी. एम) के महत्वपूर्ण उद्देश्यों
                    में से एक है। मिशन गहन अनुवाद कार्यक्रम और अभिविन्यास कार्यक्रम के द्वारा अनुवादकों
                    को प्रशिक्षण प्रदान करता है। यह व्यवसायिक अनुवादकों को अकादमिक सहायता भी प्रदान
                    करता है। अनुवाद में प्रमाणपत्र और डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रदान करने के प्रयास जारी
                    हैं।
                     
                     
                    द्वि-साप्ताहिक गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम
                     
                     
                    कौन भाग ले सकता है? यह कार्यक्रम उन लोगों के लिए है जिन्हें अनुवाद में रूचि
                    है और शौक के तौर पर अनुवाद करते हैं या अनुवाद में भविष्य बनाने की इच्छा रखते हैं।
                    यह व्यवसायिक अनुवादकों और अनुवाद अध्ययन के छात्रों के लिए भी है जो अपने ज्ञान में
                    वृद्धि और कौशल में सुधार करना चाहते हैं। इस कार्यक्रम में वे अभ्यर्थी जो प्रायः
                    (a) नई सेवा में लगे कर्मचारी और विभिन्न विश्वविद्यालयों / संस्थानों में पंजीकृत
                    छात्र, (b) सरकारी और अर्ध-सरकारी संस्थानों में काम करने वाले भाषा अधिकारी, (c) वैज्ञानिक
                    तथा तकनीकी शब्दावली आयोग की गतिविधियों में शामिल व्यक्ति आदि सम्मिलित हो सकते हैं।
                     
                     
                    स्थान? प्रशिक्षण और अभिविन्यास कार्यक्रम राष्ट्रीय अनुवाद मिशन, भारतीय भाषा
                    संस्थान (भा.भा.सं), मैसूर में होते हैं। विभिन्न संस्थानों के साथ सहयोग करके कार्यक्रम
                    अन्य स्थानों पर भी आयोजित किए जाते हैं।
                     
                 | 
             
         
        
            
                | 
                     
                 | 
             
            
                
                    शुल्क: हालाँकि इस कार्यक्रम के लिए कोई शुल्क नहीं है, परंतु, अभ्यर्थी को
                    कार्यक्रम के आरंभ में 500 /- रुपये की राशि जमा करनी होती है। यह राशि मिशन के जर्नल
                    ट्रांसलेशन टुडे की एक साल की सदस्यता के अंशदान के रूप में होती है।
                     
                     
                    आवेदन कैसे करें? इच्छुक व्यक्ति संस्थान की वेसाइट (www.ciil.org / www.ntm.org.in
                    में‘घोषणाएँ) से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके संबंधित प्रमाण पत्रों और प्रशंसापत्रों
                    की प्रतियों के साथ पूर्ण रूप से भरा हुआ और हस्ताक्षरित आवेदन निम्न पते पर भेज सकते
                    हैं।
                     
                    
                        
                            | 
                                 
                             | 
                            
                                परियोजना निदेशक,
                                 
                                राष्ट्रीय अनुवाद मिशन
                                 
                                भारतीय भाषा संस्थान,
                                 
                                मानसगंगोत्री, हुंसुर रोड,
                                 
                                मैसूर, कर्नाटक 570006
                             | 
                         
                     
                     
                    प्रशिक्षक? एन.टी.एम में अनुवाद के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखनेवाले प्रशिक्षकों
                    का समूह है। कुछ प्रशिक्षक एन.टी.एम, भा.भा.सं में कार्यरत कर्मचारी हैं। इसके अतिरिक्त
                    अन्य विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से भी विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाता है। नोट:
                    आवेदन पूरे वर्ष स्वीकार किए जाते हैं। आवेदन लिफाफे पर बाईं तरफ के ऊपरी कोने पर 'एन.टी.एम
                    अनुवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आवेदन' लिखा होना चाहिए। सेवारत या किसी नियमित
                    असाइनमेंट पर कार्यरत अभ्यर्थियों को अपने नियोक्ता या संस्थान के प्रमुख द्वारा अपने
                    आवेदन को अग्रेषित कराना होगा। चयनित अभ्यर्थियों के नाम भा.भा.सं और एन.टी.एम की वेबसाइट
                    पर अपलोड किए जाएँगे।
                     
                     
                    संपर्क: जानकारी प्राप्त करने हेतु कृपया 
                        ntmtrainingprog2016[at]gmail[dot]com
                 | 
             
         
        
     
                
                
            
                     
                        
                    
                    
                    
                    
                     | 
                     
                     
                    
                 
                
                |