पाठ्य पुस्तकों की पहचान

अनुवाद होनेवाली पाठ्य पुस्तकों की पहचान एवं सूची भारतीय विश्वविद्यालय डेटाबेस के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में सर्वाधिक निर्धारित पाठ्य पुस्तकों से चुनी गई हैं और यह सूची विशेषज्ञों द्वारा जाँची गई है। संबद्ध विषय के शिक्षक, छात्रगण एवं अन्य विशेषज्ञों से संपर्क कर भारतीय भाषाओं में इन विषय पुस्तकों की आवश्यकता के बारे में जानकारी प्राप्त की जाती है। अधिकाधिक छात्र एवं शिक्षक इससे लाभांवित हो सके इसलिए इन पुस्तकों की चयन सूची का यह मूल आधार एवं उद्देश्य है। पाठ्य पुस्तकों के लिए निर्मित उपसमिति एवं एन.टी.एम. परियोजना सलाहकार समिति इस सूची से अंतिम पुस्तकों का चयन करती है।

एन.टी.एम. ने अनुवाद के लिए शुरूआत विशेषज्ञों द्वारा प्रस्तावित बीस पुस्तकें से की जिनका एवं अब 105 पुस्तकों को अनुवाद कराने की दिशा में कार्यरत है।